Ex-chief selector Sandeep Patil stunned by exclusion of England 'passenger' Karun Nair from Test squad for series against West Indies. He says "I hurt for Nair. He has not done anything wrong to be dropped... I really feel sad for him," Patil told mid-day yesterday. "Look, I know what he is capable of.
#IndiaVSWestIndies #SandeepPatil #KarunNair
करुण नायर के समर्थन में उठी आवाजें | करुण नायर, ये एक ऐसा क्रिकेटर है कि जिसे बार बार बिना मौके दिए ही टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। नायर को टीम से बाहर करने पर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता रहे संदीप पाटिल ने नाराजगी जताई है। पाटिल ने कहा कि मैं नायर के लिए काफी बुरा महसूस कर रहा हूं। उस खिलाड़ी ने ऐसी कोई गलती नहीं कि जिसकी वजह से उसे टीम से ही बाहर कर दिया गया है।